फ़ॉलोअर
गुरुवार, 25 दिसंबर 2014
सोमवार, 27 अक्टूबर 2014
तुम जियो हजारों साल
आज हमारी प्यारी बिटिया अपूर्वा का जन्म-दिन है।
आज ये पूरे चार साल की हो गईं।
जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयाँ और प्यार। आप सब भी अपना प्यार और आशीष देना न भूलिएगा !!
तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हजार :
Celebrating Happy Birthday of our sweet daughter Apurva. Many-many Happy returns of the day. May God bless Apurva with all best things of the world including good health, brilliance and positive energy for the life.
सोमवार, 18 अगस्त 2014
रविवार, 10 अगस्त 2014
पापा जी का जन्मदिन
आज अपूर्वा अपने पापा जी का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
जीवेत शरद: शतम!
जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
आने वाला प्रत्येक दिन, जीवन में
अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए !
मंगलवार, 29 जुलाई 2014
हैप्पी बर्थडे किसी का हो, पर मस्ती तो बच्चों की ...
हैप्पी बर्थडे कितना प्यारा शब्द लगता है। हर कोई अपने इस स्पेशल दिन का इंतज़ार करता है। बड़े जितने मन से करते हैं, बच्चे उतने ही दोगुने मन से। आखिर घर में बर्थडे किसी का हो, पर सबसे ज्यादा मस्ती तो बच्चों की ही होती है। फिर, मम्मा-पापा का बर्थडे तो सबसे स्पेशल होता है। कितनी तैयारियां करनी पड़ती हैं इसके लिए। बर्थडे केक, गिफ्ट्स, कार्ड, फ्लावर्स, बैलून, चॉकलेट …… और फिर पार्टी तो बनती है।
आखिर, 30 जुलाई को अपूर्वा की प्यारी ममा का हैप्पी-बर्थ डे जो है। जन्मदिन पर अपूर्वा की तरफ से ममा को ढेर सारी बधाइयाँ और प्यार !!
मंगलवार, 8 जुलाई 2014
गुरुवार, 12 जून 2014
फीफा विश्व कप - 2014 पर डाक टिकट
फीफा विश्व कप - 2014 पर जारी डाक टिकट के साथ अपूर्वा। 'फीफा विश्व कप - 2014' पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 12 जून को चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया है। यह पहला अवसर है जबकि किसी विश्व खेल आयोजन के मौके पर उसी दिन भारत में भी किसी प्रधानमंत्री ने कोई डाक टिकट जारी किया हो।
गुरुवार, 5 जून 2014
पेड़-पौधे हमारे अच्छे मित्र हैं
पेड़-पौधे हमारे अच्छे मित्र हैं। इन सबका ख्याल भी हमें ही रखना होगा। यदि हम इनका ख्याल नहीं रखेंगे तो बड़े होकर इन्हें कैसे देख पाएंगे। अपूर्वा पौधों को पानी देते हुए ऐसा ही कुछ सोच रही है !!
विश्व पर्यावरण दिवस पर आप सभी को शुभकामनायें !!
गुरुवार, 15 मई 2014
रविवार, 11 मई 2014
मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं
मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं। वह मुझे स्कूल छोड़ने जाती हैं, पार्क और मॉल में घुमाती हैं और फिर मुझे ढेर सारी प्यारी-प्यारी बातें बताती हैं। मेरे लिए मम्मी ने लैपटॉप में ढेर सारे गेम्स डाउनलोड किये हैं और मैं इन्हें खूब इंजॉय करती हूँ। और हाँ, मुझे तो बस मम्मी के हाथ की बनी चीजें खाना अच्छा लगता है। मेरी मम्मी मुझे कभी नहीं डाँटती हैं। मैं अपनी मम्मी को खूब सारा प्यार करती हूँ। विश यू हैप्पी मदर्स-डे माई स्वीट मम्मी। -अपूर्वा
(दैनिक जागरण, इलाहाबाद में मदर्स डे पर प्रकाशित अपूर्वा की बातें, 11 मई 2014)
रविवार, 23 मार्च 2014
अपूर्वा नर्सरी में
जब प्ले-ग्रुप में प्यारी बिटिया अपूर्वा का एडमिशन कराया था तो हिचक सी भी थी। कई लोग कहते कि अभी बहुत छोटी है, एकाध साल बाद स्कूल में डालियेगा। पर ये एक साल कैसे बीत गए चला, पता ही नहीं चला। बीस तारीख को अपूर्वा का रिजल्ट निकला तो क्लास में इन्होंने सेकेण्ड पोजिशन हासिल की और अब नर्सरी में। हमारी प्यारी बिटिया अपूर्वा को ढेर सारी बधाइयाँ, शुभकामनाएं और प्यार !!
अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :
https://www.facebook.com/Apurva2010
अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :
https://www.facebook.com/Apurva2010
रविवार, 16 मार्च 2014
होली पर ढेर सारी बधाइयाँ
आप सभी को अपूर्वा की तरफ से होली पर ढेर सारी बधाइयाँ !
आप सब भी अपना आशीर्वाद देना न भूलियेगा !!
अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014
चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस
चंद्रशेखर आजाद का आज शहादत दिवस है। आज ही के दिन 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद में अंग्रेजों के साथ लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शनिवार, 4 जनवरी 2014
गुलाबों के मौसम में
गुलाब के फूल भला किसे नहीं भाते। ठण्ड के मौसम में तो गुलाब के फूलों की रंगत देखते ही बनती है। हमारे लॉन में तो इन दिनों ढेर सारे गुलाब के फूल खिले हुए हैं। इनकी खुशबू तो हमेँ बहुत अच्छी लगती है। कुछेक गुलाब के फोटोग्राफ अपूर्वा की सिस्टर अक्षिता ने भी लिए। आप भी देखकर बताइये, कैसी रही ये फोटोग्राफी और ये गुलाब !!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)