फ़ॉलोअर

रविवार, 11 मई 2014

मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं


मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं। वह मुझे स्कूल छोड़ने जाती हैं, पार्क और मॉल में घुमाती हैं और फिर मुझे ढेर सारी प्यारी-प्यारी बातें बताती हैं।  मेरे लिए मम्मी ने लैपटॉप में ढेर सारे गेम्स डाउनलोड किये हैं और मैं इन्हें खूब इंजॉय करती हूँ।  और हाँ, मुझे तो बस मम्मी के हाथ की  बनी चीजें खाना अच्छा लगता है।  मेरी मम्मी मुझे कभी नहीं डाँटती हैं।  मैं अपनी मम्मी को खूब सारा प्यार करती हूँ। विश यू हैप्पी मदर्स-डे माई स्वीट मम्मी।  -अपूर्वा 


(दैनिक जागरण, इलाहाबाद में मदर्स डे पर प्रकाशित अपूर्वा की बातें, 11 मई 2014)



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें