फ़ॉलोअर

रविवार, 23 मार्च 2014

अपूर्वा नर्सरी में



जब प्ले-ग्रुप में प्यारी बिटिया अपूर्वा  का एडमिशन कराया था तो  हिचक सी भी थी।  कई लोग कहते कि अभी बहुत छोटी है, एकाध साल बाद स्कूल में डालियेगा।  पर ये एक साल कैसे बीत गए चला, पता ही  नहीं चला। बीस  तारीख को अपूर्वा का रिजल्ट निकला तो क्लास में इन्होंने सेकेण्ड पोजिशन हासिल की और अब नर्सरी में। हमारी प्यारी बिटिया अपूर्वा को ढेर सारी बधाइयाँ, शुभकामनाएं  और प्यार !!

अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :

https://www.facebook.com/Apurva2010

1 टिप्पणी: