फ़ॉलोअर

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

हैप्पी बर्थडे किसी का हो, पर मस्ती तो बच्चों की ...


हैप्पी बर्थडे कितना प्यारा शब्द लगता है।  हर कोई अपने इस स्पेशल दिन का इंतज़ार करता है।  बड़े जितने मन से करते हैं,  बच्चे उतने ही दोगुने मन से।  आखिर घर में बर्थडे किसी का हो, पर सबसे ज्यादा मस्ती तो बच्चों की ही होती है। फिर, मम्मा-पापा का बर्थडे तो सबसे स्पेशल होता है।  कितनी तैयारियां करनी पड़ती हैं इसके लिए।  बर्थडे केक, गिफ्ट्स, कार्ड, फ्लावर्स, बैलून, चॉकलेट …… और फिर पार्टी तो बनती है। 

आखिर, 30 जुलाई को अपूर्वा की प्यारी ममा का हैप्पी-बर्थ डे जो है। जन्मदिन पर अपूर्वा की तरफ से ममा को ढेर सारी बधाइयाँ और प्यार !!



1 टिप्पणी:

  1. देर से ही सही, अपूर्वा की मम्मी जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं