होली वही जो परिवार को पास लाए,
होली वही जो दोस्त को साथ लाए,
होली वही जो शत्रु को मित्र बनाए,
होली वही जो बुरी आदतों को जलाए,
होली वही जो सकारात्मक विचार लाए,
होली वही जो रंग भी लगाए,
होली वही जो पानी भी बचाए,
होली वही जो शिक्षा का प्रकाश फैलाए,
होली वही जो संकल्पों की याद दिलाए,
होली वही जो मस्ती में रहकर भी
अपने कर्तव्यों का एहसास दिलाए।
होली के पावन पर्व पर रंग भरी शुभकामनाये।
रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ !!
आपको और आपके परिवार को होली की हार्दिक बधाई व् शुभकामनाएं । रंगो का त्यौहार आपके जीवन को सदैव सतरंगी बनाये रखे एवम् आपके जीवन को प्रसन्नता, प्रेम, सौहार्द, स्नेह, दुलार, सद्भावना, सदविचार रुपी सात रंगो में सराबोर रखे ।
जवाब देंहटाएं