अपूर्वा का जब प्ले ग्रुप में एडमिशन हुआ तो कई लोगों कहा कि अभी बहुत छोटी है, एकाध साल बाद एडमिशन कराइएगा। पर हमें लगा कि बच्चे कम उम्र में ही ज्यादा सीखते हैं और उनकी कैचिंग पवार भी अच्छी होती है, अत: हमने अपूर्वा का प्ले ग्रुप में एडमिशन करा दिया। 3 अप्रैल, 2013 को ये पहली बार स्कूल गईं और उसके बाद तो सिलसिला चल पड़ा। अपूर्वा इतनी नन्ही सी थीं कि इनके साइज की यूनिफार्म ही नहीं थी, फिर आर्डर देकर नई यूनिफार्म बनवानी पड़ी।
खैर, अपूर्वा ने पहली बार स्कूल्स एक्जाम भी दिया। 30 सितम्बर को इनके एक्जाम्स ख़त्म हो गए। देखकर बहुत अच्छा लगा और मन को आश्वस्ति हुई कि जब अपूर्वा ने अपने क्लास में काफी अच्छा परफार्म किया और सेकेण्ड पोजिशन पाई। अब फ़ाइनल एक्ज़ाम तक अपूर्वा को फर्स्ट पोजिशन पर लाना है और ये भी इसके लिए तैयार हैं।
अब फ़ाइनल एक्ज़ाम तक अपूर्वा को फर्स्ट पोजिशन पर लाना है और ये भी इसके लिए तैयार हैं...All the best to Apurva. God Bless u.
जवाब देंहटाएं