फ़ॉलोअर

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

हैपी न्यू ईयर : HAPPY NEW YEAR : 2014









अपूर्वा और पूरे परिवार की  तरफ से आप सभी लोगों को नए साल पर  ढेरों शुभकामनाएँ !!
 नया वर्ष आपके लिए सुख, समृद्धि, शांति, यश और सफलतादायक सिद्ध हो !!



शुक्रवार, 20 दिसंबर 2013

परियों के देश में...

अपूर्वा अपने स्कूल के एक फंक्शन में नन्ही परी बनीं। छोटे-छोटे पंख, गुलाबी रंगत और मासूम चेहरा।.... इनके स्कूल में सभी को भाया। हमको तो भाना ही था। अब तो अपूर्वा भी कहती हैं, ''मैं तो परियों के देश में घूमने जाऊँगी।" नन्हे मन की ऊँची उड़ान।






मिलिए हमारी नन्ही परी अपूर्वा से ....! 
Lets meet with our sweet Angel Apurva...!!

(चित्र : 13 दिसंबर, 2013)




बुधवार, 18 दिसंबर 2013

सूरज दादा और आइसक्रीम


सूरज दादा और आइसक्रीम का रिश्ता छतीस का है. सूरज दादा के ताप से तो पूरी आइसक्रीम ही पिघल जाएगी। पर यहाँ तो सूरज दादा भी हैं और आइसक्रीम भी. और इन्हें कलर किया है अपूर्वा ने.

From Apurva's Drawing Book : Colouring Sun and Icecream Cone.


शनिवार, 14 दिसंबर 2013

सुन्दर फूल आपके लिए

अपूर्वा ने यह सुन्दर सा फूल आप सबके लिए कलर किया  है.
From Apurva's Drawing Book @ Colouring Flower.

पत्ती के बिना तो फूल अधूरा है, अत: यह रही अपूर्वा द्वारा कलर की हुई पत्ती।

From Apurva's Drawing Book @ Colouring Green Leaf.

बुधवार, 11 दिसंबर 2013

शनिवार, 7 दिसंबर 2013

हँसता हुआ चेहरा



हँसता हुआ चेहरा किसे नहीं अच्छा लगता। ये हैपी फेस और हनी बी कलर किया है अपूर्वा ने.
From Apurva's Drawing Book : Colouring Happy face and Honey bee.

From Apurva's Drawing Book : Colouring Sun Fun.


बुधवार, 4 दिसंबर 2013

अपूर्वा की ड्राइंग : चाय का प्याला

चाय के बिना सुबह अधूरी लगती है. पर चाय के लिए कप भी तो चाहिए। यह कप कलर किया है अपूर्वा ने.
From Apurva's Drawing Book : Cup

सोमवार, 2 दिसंबर 2013