फ़ॉलोअर

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

हैप्पी बर्थडे किसी का हो, पर मस्ती तो बच्चों की ...


हैप्पी बर्थडे कितना प्यारा शब्द लगता है।  हर कोई अपने इस स्पेशल दिन का इंतज़ार करता है।  बड़े जितने मन से करते हैं,  बच्चे उतने ही दोगुने मन से।  आखिर घर में बर्थडे किसी का हो, पर सबसे ज्यादा मस्ती तो बच्चों की ही होती है। फिर, मम्मा-पापा का बर्थडे तो सबसे स्पेशल होता है।  कितनी तैयारियां करनी पड़ती हैं इसके लिए।  बर्थडे केक, गिफ्ट्स, कार्ड, फ्लावर्स, बैलून, चॉकलेट …… और फिर पार्टी तो बनती है। 

आखिर, 30 जुलाई को अपूर्वा की प्यारी ममा का हैप्पी-बर्थ डे जो है। जन्मदिन पर अपूर्वा की तरफ से ममा को ढेर सारी बधाइयाँ और प्यार !!



मंगलवार, 8 जुलाई 2014

स्कूल में पहला दिन

 



छुट्टियों के दिन ख़त्म। 
इसी के साथ फन और मस्ती कम। 
आज स्कूल में पहला दिन। 

गुरुवार, 12 जून 2014

फीफा विश्व कप - 2014 पर डाक टिकट


फीफा विश्व कप - 2014 पर जारी डाक टिकट के साथ अपूर्वा। 'फीफा विश्व कप - 2014' पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज  12 जून को चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया है।  यह पहला अवसर है जबकि किसी विश्व खेल आयोजन के मौके पर उसी दिन भारत में भी किसी प्रधानमंत्री ने कोई डाक टिकट जारी किया हो।





गुरुवार, 5 जून 2014

पेड़-पौधे हमारे अच्छे मित्र हैं


पेड़-पौधे हमारे अच्छे मित्र  हैं।  इन सबका ख्याल भी हमें ही रखना होगा। यदि हम इनका ख्याल नहीं रखेंगे तो बड़े होकर इन्हें कैसे देख पाएंगे।  अपूर्वा पौधों को पानी देते हुए ऐसा ही कुछ सोच रही है  !!


विश्व पर्यावरण दिवस पर आप सभी को शुभकामनायें !!  


रविवार, 11 मई 2014

मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं


मेरी मम्मी तो सबसे प्यारी हैं। वह मुझे स्कूल छोड़ने जाती हैं, पार्क और मॉल में घुमाती हैं और फिर मुझे ढेर सारी प्यारी-प्यारी बातें बताती हैं।  मेरे लिए मम्मी ने लैपटॉप में ढेर सारे गेम्स डाउनलोड किये हैं और मैं इन्हें खूब इंजॉय करती हूँ।  और हाँ, मुझे तो बस मम्मी के हाथ की  बनी चीजें खाना अच्छा लगता है।  मेरी मम्मी मुझे कभी नहीं डाँटती हैं।  मैं अपनी मम्मी को खूब सारा प्यार करती हूँ। विश यू हैप्पी मदर्स-डे माई स्वीट मम्मी।  -अपूर्वा 


(दैनिक जागरण, इलाहाबाद में मदर्स डे पर प्रकाशित अपूर्वा की बातें, 11 मई 2014)



रविवार, 23 मार्च 2014

अपूर्वा नर्सरी में



जब प्ले-ग्रुप में प्यारी बिटिया अपूर्वा  का एडमिशन कराया था तो  हिचक सी भी थी।  कई लोग कहते कि अभी बहुत छोटी है, एकाध साल बाद स्कूल में डालियेगा।  पर ये एक साल कैसे बीत गए चला, पता ही  नहीं चला। बीस  तारीख को अपूर्वा का रिजल्ट निकला तो क्लास में इन्होंने सेकेण्ड पोजिशन हासिल की और अब नर्सरी में। हमारी प्यारी बिटिया अपूर्वा को ढेर सारी बधाइयाँ, शुभकामनाएं  और प्यार !!

अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :

https://www.facebook.com/Apurva2010

रविवार, 16 मार्च 2014

होली पर ढेर सारी बधाइयाँ


आप सभी को अपूर्वा की तरफ से होली पर ढेर सारी बधाइयाँ !
आप सब भी अपना आशीर्वाद देना न भूलियेगा !!



अपूर्वा को आप फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं :

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस




चंद्रशेखर आजाद का आज शहादत दिवस है। आज ही के दिन 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद में अंग्रेजों के साथ लड़ते हुए वे वीरगति को प्राप्त हुए थे। 



पुण्यतिथि पर सादर नमन। अपूर्वा (Apurva) भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं !!







शनिवार, 4 जनवरी 2014

गुलाबों के मौसम में


गुलाब के फूल  भला किसे नहीं भाते। ठण्ड के मौसम में तो गुलाब के फूलों की  रंगत देखते ही बनती है।  हमारे लॉन में तो इन दिनों ढेर सारे गुलाब के फूल  खिले हुए हैं। इनकी खुशबू तो हमेँ बहुत अच्छी लगती है।  कुछेक गुलाब के फोटोग्राफ अपूर्वा की सिस्टर अक्षिता ने  भी लिए। आप भी देखकर बताइये, कैसी रही ये फोटोग्राफी और ये गुलाब !!